Household items including electrical appliances got damaged due to lightning. sagar tv news |
सागर जिले के खुरई क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण सहित घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। जानकारी के अनुआर खजराहरचंद गांव में रहने वाले गोपाल कुर्मी के घर पर बिजली गिर गई। जिसमें एलईडी टीवी, कूलर, फ्रिज, मोबाइल, बिजली के बोर्ड, बिजली की वायरिंग सहित अन्य उपकरण खराब हो गए।
टीवी की ऊपरी स्क्रीन भी उखड़ गई। घर की दीवारों में भी जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इसके अलावा घर का अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही है कि बिजली से घर में किसी को भी कुछ नुकसान नहीं हुआ है। घर के मालिक गोपाल कुर्मी ने बताया कि बीती रात को अचानक से तेज बारिश शुरू हुई
और आकाशीय बिजली गिरने से घर के सभी बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। घर के सभी लोग बाल-बाल बच गए और एक बड़ी घटना होने से टल गई। वहीं खुरई के भगवानदास चंदेल वार्ड में नाला निर्माण के पास शीशम के पेड़ पर भी बिजली गिरी। रात होने की वजह से वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।