Sagar - Tension between priest and secretary in Lakshmi Narayan Temple Trust, scholar union angry over termination of service
Sagar - चर्चित बादशाह केस मामले में आया नया मोड़, सजा से बचने नाबालिक बन गया था आरोपी !
सागर शहर की शनिचरी पर साल 2021 में हुए चर्चित इमरान मडर केस में अब नया मोड आ गया है पुलिस ने मुख्य आरोपी के बेटे को नाबालिक के रूप में हिरासत में लिया था और किशोर न्यायालय में भेजा था लेकिन वह 18 साल की उम्र पूरी कर चुका था करीब 2 साल की मेहनत और डॉक्यूमेंट के आधार पर अब नाबालिग को बालिग घोषित कर दिया गया है
इमरान उर्फ बादशाह खान के पिता नईम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि जब मेरे बेटे के साथ घटना हुई तो उसके पहले ही इस आरोपी का धूमधाम से 18 जन्मदिन मनाया गया था जिसके फेसबुक पर भी खूब फोटो से और हजारों लोगों ने बधाई दी थी लेकिन घटना के बाद इसने नकली मार्केट सीट के आधार पर 18 साल से काम का बन गया था और बच्चों की जेल चला गया था मैंने इसमें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट निकलवाए जन्म प्रमाण पत्र निकलवाया और किशोर न्यायालय में कैसे लगाया था जिसकी 19 जुलाई को सुनवाई हुई और उन्होंने बालक घोषित किया है
इसमें इसरार खान को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है लेकिन जो बरी हुए हैं उनके लिए सरकारी वकील ने अपील की है कि कुछ त्रुटि हो गई है इनको भी सजा होनी चाहिए थी नईम खान का कहना है कि वह इंसाफ के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे