This is the solution for schools and children in the area of Sagar Minister Govind Singh Rajput. , sagar tv news |
मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर देखने के बाद तो ऐसा लगता है। जैसे सरकार का पैसा वास्तव में पानी में बह रहा हो। दरअसल सागर जिले के राहतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत ओशान खेड़ी के कनेरा गांव की प्राथमिक शाला में नजारा कुछ और ही देखने को मिला। मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में आती है। और सागर जिले से केबल यही मंत्री है ,जब मंत्री के इलाके में ये हल है। तो आप सोच ही सकते है की फिर जिले के स्कूलों के क्या हल होंगे।
जब मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो स्कूल के दो बच्चे स्कूल में झाड़ू लगा रहे थे। और शिक्षक बैठे हुए थे। जब स्कूल का पूरा मुआयना किया। तो शिक्षक कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि 16 बच्चे दर्ज है, 2 आये है ,हमारी स्कूल पूरी जर्जर है। पानी रिस रहा है छप्पर टूट कर गिर चुका है। अभी दो साल से वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ग्राम स्वराज भवन में स्कूल लगा रहे हैं। लेकिन यहां भी पानी रिस रहा है ,इसलिए बच्चे झाड़ू से साफ सफाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं भी साफ सफाई करता हूं। क्योंकि यहां पर चपरासी नहीं है। स्कूल पूरा जर्जर कंडम हालत में इस संबंध में शिक्षक कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा का कहना है ,कि मैं इसकी शिकायत जन शिक्षक बीआरसी को कई बार कर चुका हूं। लेकिन कोई अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला ना तो वहां पीने की व्यवस्था है ,ना ही सुरक्षित शौचालय शिक्षक भी ऐसे बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
जिनको अपने जिला शिक्षा अधिकारी का नाम भी नहीं मालूम इस संबंध में बीआरसी का कहना है, कि बच्चों की उपस्थित कम एक बहुत ही गंभीर मामला है। साथी बच्चों से झाड़ू लगवाने और भी गंभीर मामला है। इस संबंध में हम जन शिक्षक के माध्यम से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करेंगे। साथ ही जर्जर भवन के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे ।