Bus coming to Sagar, 10 passengers reached hospital from National Highway 44 between Narsinghpur Highway and Barman.
नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर सगरी के पास नरसिंहपुर से सागर जा रही बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक (आरजे 14 जीपी 8099) ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस सड़क से नीचे जा गिरी, बस में 20 यात्री सवार थे। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घटना में सागर के गोपालपुरा निवासी रूपरानी पति भगवानदास ठाकुर (70), राजकुमारी पिता भूरे ठाकुर (11), कृष्णा पिता भूरे (7), राधारानी पति शिवदयाल ठाकुर (500, ग्राम बीतली निवासी दुल्ली पिता नब्बे चौधरी (60) , जाहिदाबानो पिता कबीर बानो (36) नरसिंहपुर, देवेंद्र पिता प्रकाश ठाकुर (17) जगन्नाथपुर को चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि बस चालक असलम पिता महरून रफीक (51) निवासी सागर निवासी है। वहीं ट्रक चालक योगेश पिता खेमचंद जाट (29) निवासी अलीगढ़ उप्र का रहने वाला है। घटना के तुरंत बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। गनीमत रही कि सभी घायलों को मामूली चोटें ही आई हैं और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यातायात को नियंत्रित किया और ट्रक चालक को हिरासत में लिया।
सुआतला पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक ने वाहन की गति पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। सुआतला थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि बस रोड पर खड़ी थी और पीछे से आ रहा है कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस हाईवे से नीचे उतर गई बस में 20 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 को चोटें आईं हैं। हादसा राजमार्ग से बरमान के बीच में हुआ।