Due to heavy rains, Barman Narmada river is in spate, heavy algae stuck under the bridge. sagar tv news |
लगातार बारिश की वजह से हिरण नदी से बहकर आई भारी शैवाल पुल के नीचे फंस गई है। शैवाल निकल नही पा रही है, जिससे शैवाल ने लिया टापू का रूप नर्मदा नदी उफान पर वह रही नर्मदा नदी में बहकर आई भारी शैवाल ने बरमान में टापू जैसा रूप ले लिया है। जिसमें कई मोटे पेड़ की लकड़ी भी फंसी है।
दो घाटों को जोड़ने बने पुल के पास टापू की तरह जमा शैवाल को प्रशासन जेसीबी की मदद से हटाने करीब 5 घंटे से जुटा है। लेकिन अभी भी काफी शैवाल जमा है जिसे हटाने काफी समय लग सकता है। पहली बार नर्मदा की बाढ़ में इस तरह से बड़ी मात्रा में शैवाल आई है। नरसिंहपुर के नर्मदा नदी बरमान में देखने मिला इसको लेकर तहसीलदार करेली ने बताया कि