After feeding the donkeys with juice and gulla, expressed happiness when it rained, before this the donkeys had plowed the crematorium and sowed
एमपी के मंदसौर जिले में गुरुवार को एक घंटा अच्छी बारिश हुई। अच्छी बारिश के बाद चन्द्रपूरा में गधों को गुलाब जामुन खिलाकर खुशियां मनाई गई। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रचुर वर्षा के लिए टोटके किए थे। शहर के चंद्रपुरा के लोगों ने मुक्तिधाम में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी कर बारिश के लिए टोटका किया था।
मान्यता है कि जब बारिश नहीं होती तब गधों को श्मशान में ले जाकर हल चलवाने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और प्रचुर बारिश करते हैं। 18 जुलाई को पार्षद प्रतिनिधि और अन्य लोगों ने मिलकर टोटका किया था। अब जिन गधों से श्मशान में बुवाई करने का टोटका किया जाता है। उन्हें गुलाब जामुन खिलाकर खुशियां मनाई जाती है। इसी के चलते चंद्रपुरा के लोगों ने मिलकर दोनों गधों को पांच किलो गुलाब जामुन खिलाए।