City drenched due to heavy rain in Sagar, Rajghat may overflow at any time. sagar tv news |

 

सागर में झमाझम बारिश से शहर तरबतर, राजघाट किसी भी समय हो सकता है ओवर फ्लो

 

 

 

 

सागर में शुक्रवार की शाम से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो खबर लेकर जाने तक लगातार 3 घंटे से जारी था रिमझिम बारिश होने से एक बार फिर शहर तरबतर हो गया, सड़कों से पानी बाहर निकाल बता दें कि सोमवार की दोपहर से बारिश शुरू हुई थी जो लगातार बुधवार तक चलती रही थी गुरुवार को मौसम खुल रहा था लेकिन आसमान में बादल छाए थे वहीं शुक्रवार को भी दिन भर बारिश नहीं हुई शाम करीब 4 बजे अचानक से बादल और काले घने हुए जिससे शहर में अंधेरा सा छा गया, धीरे-धीरे हल्की रिमझिम फुहारे गिरने लगी और देखते ही देखते झमाझम बारिश की शुरुआत हुई,

 

 

 

 

शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है हवाओं में नमी 98% रही,

स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में इन दिनों बारिश का सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से अगले कुछ दिन तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रहेगी लेकिन अगले 24 घंटे में भी ऐसे ही बारिश होने के आसार बने हुए हैं लेकिन इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है

 

 

 


जिले में सबसे कम 257 मिमी बारिश शाहगढ़ ब्लॉक में हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 177 मिमी कम है। जैसीनगर में 366.8, राहतगढ़ में 360, खुरई में 455.6, मालथौन में 454.7, बंडा में 362.5, रहली में 440.2, देवरी में 417.7 और केसली में 428 मिमी बारिश हुई है। यहां पिछले साल के मुकाबले अब तक कम बारिश हुई है। सागर, गढ़ाकोटा, बीना में अच्छी बारिश : सीजन में अब तक सागर, गढ़ाकोटा और बीना में पिछले साल के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है। सागर में अब तक 698.5 मिमी बारिश हो चुकी है।

 

 

 

 

 

जो पिछले सीजन से 199 मिमी ज्यादा है। जबकि बीना में 711.8 मिमी बारिश हुई हो पिछले साल के मुकाबले 127 मिमी ज्यादा है। वहीं गढ़ाकोटा में 380.6 मिमी बारिश हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 122 मिमी ज्यादा है। अन्य ब्लॉक में पिछले साल के मुकाबले अब तक कम बारिश हुई है।


By - sagaetvnews
26-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.