Will Sagar-Khurai win or will Bina win? There is a war between two tehsils, know the reason

 

 जिला बनाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना…जी हां, मध्य प्रदेश में इन दिनों यह अजीबोगरीब जंग सागर जिले की दो तहसीलों के बीच छिड़ी हुई है. सागर की खुरई और बीना तहसील को जिला बनाने की मांग को लेकर आम लोग आमने-सामने हैं. दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रवासी अपनी-अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मांग को पूरा करने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि दोनों तहसीलों को जिला बनाने के दावों में कितना दम है.

 

 

 

सबसे पहले बात खुरई तहसील की करें, तो यह अंग्रेजों के समय की है. 1867 में इसकी स्थापना हुई थी. इसके पहले तहसीलदार नारायण प्रसाद राव थे. यह मप्र की करीब 157 साल पुरानी तहसील है. इससे अलग होकर अभी तक तीन तहसील बनाए जा चुके हैं, जिनमें बीना भी शामिल है. यहां 16 से ज्यादा सरकारी कार्यालय हैं. इसके अलावा यहां रेलवे स्टेशन, उप जेल और सिविल हॉस्पिटल भी है. खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक नगर पालिका और चार नगर परिषद हैं.  लिहाजा खुरई के लोग अब तहसील कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठे हैं. उन्हें अलग-अलग संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है. लोगों का कहना है कि उनकी मांग 47 साल पुरानी है.

 

 

 

दूसरी तरफ बीना में भी जिला बनाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है. बीना को तहसील का दर्जा साल 1982 में मिला था. कुछ सालों बाद ही इसे जिला घोषित करने की आवाज़ें उठने लगी थीं. बीना को बुंदेलखंड और मालवा का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है, यहां पर बुंदेलखंड का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन भी है. चारों दिशाओं से इसकी कनेक्टिविटी है. वहीं साल 1995 में बीना में रिफाइनरी का भूमि पूजन हुआ था अब न सिर्फ वह मूर्त रूप ले चुकी है बल्कि यहां विस्तार के लिए 50 हजार करोड़ का एक्सटेंसन भी सरकार से मिल चूका है, यहां के लोगो का कहना है उन्हें काम के लिए 75 km दूर सागर जाना पड़ता है, इससे पूरा दिन लग जाता है, बीना को चार दशक से जिला बनाने की मांग की जा रही है।    

 

 

ऐसे में देखना यह है कि मध्य प्रदेश सरकार बीना और खुरई, दोनों में से किस तहसील की मांग पर ध्यान देती है.


By - sagar tv news
27-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.