Sagar- Police came on the road with full force, action on the premises created panic. sagar tv news |
Sagar-दल बल के साथ सड़क पर उतरी पुलिस, अहातों पर कार्रवाई से मची खलबली
सागर के मोतीनगर में जब अचानक पुलिस दल बल के साथ सड़को पर उतरी तो बदमाशों में खलबली मच गई, और पुलिस को देखते ही से इधर उधर गलियों से खिसकते हुए नजर आये, दरअसल पुलिस का लगातार सार्वजानिक क्षेत्रो में असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी मिल रही थी साथ ही शराब दुकानों के पास अवैध रूप से अहाते भी चलाये जा रहे थे, जिन पर कार्यवाई की गई,
मोतीनगर थाना प्रभारी यशवंत ठाकुर ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके और धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई की है क्यों कि इस समय कावड़ यात्रा भी निकल रही है इस वजह से सभी धार्मिक स्थल,भीडभाड़ वाले इलाकों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने बताया सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जाएगी। वही थाना क्षेत्र के लोगों से असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी देने की अपील की