Wire fencing is being installed in place of boundary wall in Sagar-Bina, demand to secure MEMU car shed
बीना मेमू कार शेड को सुरक्षित करने सहित अन्य कामों को पूरा कराने की मांग को लेकर सोमवार को डब्ल्यूसीआरइयू यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने मांगों को लेकर मेमू कार शेड विद्युत मंडल अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने बताया कि मेमू कार शेड के चारों तरफ ठेकेदार तार फेंसिंग कर रहा है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। वर्तमान में मेमू कार शेड में कोई बाउंड्रीवाल नहीं है, जिससे सुरक्षा संबंधी कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। यहां पर अनाधिकृत रूप से लोग अंदर आ रहे हैं, जो चोरी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पिछले सप्ताह पास में ही एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है, जिससे कर्मचारी यहां पर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और भय का माहौल है, इसलिए यहां पर जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल का निर्माण कराई जाए। लोगों ने मेमू शेड के एरिया को घूमने की जगह बना ली है, जो अनधिकृत रूप से यहां आते हैं।
यूनियन ने मांग की है कि तार फेंसिंग का कार्य रोककर आरसीसी बाउंड्रीवाल बनाई जाए, जिससे कर्मचारियों के साथ रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा की जा सके। कर्मचारियों का कहना है कि मेमू कार शेड की पिट लाइन में बारिश का पानी भर जाता है, जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है इस वजह से कर्मचारियों को ट्रेन परीक्षण करने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पिट लाइन की सफाई कराने की भी मांग की गई है।
कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सहायक सचिव लोको शाखा राहुल बुंदेला ने बताया कि मेमू कार शेड में पचास से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं,लेकिन रेलवे आवास की व्यवस्था नहीं है और अधिकांश आवास खंडहर हो चुके हैं, जिनमें कर्मचारी नहीं रह सकते हैं।उनकी मरम्मत नहीं होने के कारण उनका उपयोग नहीं किया जा सकता है, इसलिए जल्द से जल्द नए आवास बनाए जाएं। साथ ही फेंसिंग की जगह बाउंड्रीवाल बनाई जाए।