Wire fencing is being installed in place of boundary wall in Sagar-Bina, demand to secure MEMU car shed

 

बीना मेमू कार शेड को सुरक्षित करने सहित अन्य कामों को पूरा कराने की मांग को लेकर सोमवार को डब्ल्यूसीआरइयू यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने मांगों को लेकर मेमू कार शेड विद्युत मंडल अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने बताया कि मेमू कार शेड के चारों तरफ ठेकेदार तार फेंसिंग कर रहा है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। वर्तमान में मेमू कार शेड में कोई बाउंड्रीवाल नहीं है, जिससे सुरक्षा संबंधी कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। यहां पर अनाधिकृत रूप से लोग अंदर आ रहे हैं, जो चोरी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

 

पिछले सप्ताह पास में ही एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है, जिससे कर्मचारी यहां पर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और भय का माहौल है, इसलिए यहां पर जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल का निर्माण कराई जाए। लोगों ने मेमू शेड के एरिया को घूमने की जगह बना ली है, जो अनधिकृत रूप से यहां आते हैं।

 

यूनियन ने मांग की है कि तार फेंसिंग का कार्य रोककर आरसीसी बाउंड्रीवाल बनाई जाए, जिससे कर्मचारियों के साथ रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा की जा सके। कर्मचारियों का कहना है कि मेमू कार शेड की पिट लाइन में बारिश का पानी भर जाता है, जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है इस वजह से कर्मचारियों को ट्रेन परीक्षण करने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पिट लाइन की सफाई कराने की भी मांग की गई है।

 

कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सहायक सचिव लोको शाखा राहुल बुंदेला ने बताया कि मेमू कार शेड में पचास से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं,लेकिन रेलवे आवास की व्यवस्था नहीं है और अधिकांश आवास खंडहर हो चुके हैं, जिनमें कर्मचारी नहीं रह सकते हैं।उनकी मरम्मत नहीं होने के कारण उनका उपयोग नहीं किया जा सकता है, इसलिए जल्द से जल्द नए आवास बनाए जाएं। साथ ही फेंसिंग की जगह बाउंड्रीवाल बनाई जाए।

 

 


By - sagar tv news
30-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.