Used to steal bikes from Sagar Bazaar and hide them in the forest, 23 seized. sagar tv news |
सागर जिले की केसली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, उन्होंने ऐसे चोर गिरोह को पकड़ा है जो नजर हटते ही बाइकों को गायब कर देते थे, चोरी की इन मोटर साइकिलों को वह जंगल में छिपा देते थे, फिर दूसरे जिलों में सौदा कर बेच देते थे, ऐसे खतरनाक गिरोह के पास से पुलिस ने 11 लाख कीमत की 23 बाइके जप्त की है और दो आरोपी भी पकड़े है,
दरअसल जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। जिस पर एडिशनल एसपी बीना डॉ. संजीव उईके व एडिशनल एसपी सागर लोकेश सिन्हा ने देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने टीम गठित की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक चोर केसली बाजार में घूम रहे हैं। सूचना पर दो संदेही पकड़े गए। जिन्होंने अपना नाम सतीश उर्फ छोटू ठाकुर निवासी धवई तथा रामजी उर्फ पुरुषोत्तम पटेल निवासी सरसला (केरपानी) नरसिंहपुर का होना बताया।
चोरों ने केसली क्षेत्र के आसपास के जंगल में चोरी की बाइक छिपाकर रखना बताया। बाइक चरगुवां शहपुरा, गोटेगांव में अलग-अलग स्थानों पर रखना बताया। चोरों ने बताया कि ज्यादा संख्या में मोटर साइकिल एकत्रित हो जाने पर बाहर ले जाकर बेच देते थे।