602 stolen, had a reward of Rs 10 thousand, was dodging the police for 17 years. sagar tv news |
एमपी के बुरहानपुर की नेपा थाना पुलिस ने शुक्रवार को 17 साल से फरार चल रहे एक स्थायी 10 हजार रूपए के ईनामी वारंटी को सीवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम सीवल का ही रहने वाला है और वह गेटअप चेंज कर बाबा के वेश में घूम रहा था। पुलिस के अनुसार वह शातिर बदमाश है और महाराष्ट्र में भी सोना चांदी की चोरियां कर चुका है। हालांकि वहां का रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है, लेकिन नेपा थाने में उसके खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। एक मामला सन 1994 का है और दूसरा सन 2000 का है।
ज बकि आरोपी 2007 से फरारी काट रहा था। 1994 में उसने एक मकान का दरवाजा हटाकर मकान में घुसकर 602 रूपए कीमत के कपड़े चोरी किए थे। तब उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। दूसरा मामला भी चोरी का सन 2000 में धारा 457, 380 के तहत दर्ज हुआ था जिसमें आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत स्टोर में रखे पीतल और तांबे के तीन हंडे चोरी किए। जिसकी कीमत तब करीब 3500 रूपए थी। नेपा थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया आरोपी अशोक पिता रावजी निवासी सीवल 2007 से फरार चल रहा था।
तब वह करीब 30 साल का था। उसके खिलाफ खिलाफ स्थायी वारंट था। वह बाबा के वेश में घूम रहा था। उसके उपर 10 हजार का इनाम भी था। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आरपी कतरोलिया बुरहानपुर न्यायालय की ओर से 16 अक्टूबर 2007 को स्थायी वारंट के तहत आरेपी को पकड़ा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्थायी वारंटी बाबा के वेश में आया हुआ है।
तब नेपा थाने के आरक्षक गजेंद्र ने टीआई ज्ञानू जायसवाल को इसकी जानकारी दी। टीम गठित कर आरोपी को सीवल बस स्टैंड से पकड़ा गया। पहचान करने पर वह 17 साल से फरार स्थायी वारंटी व इनामी बदमाश अशोक पिता रावजी निकला। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। टीआई के अनुसार अपनी पहचान छिपाने के लिए वह बाबा के वेश में घूम रहा था।