Sagar-Banda police caught heavy consignment in trolley, seized Rs 5,75,000 including tractor-trolley
सागर जिले की बण्डा पुलिस ने पकडी ट्राली में भरकर जाने वाली अवैध शराव की खैप कुल 315 लीटर अवैध शराव मय ट्रेक्टर-ट्राली के जप्त कुल कीमती 5,75,000 रूपये आकि गई है। नए एसपी ने विकास कुमार सहवाल पुलिस अधीक्षक महोदय सागर ने अवैध शराव की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे। अभियान में अवैध शराव बिक्रय और निर्माण की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था।
दरहसल बंडा के ग्राम ततरवारा का हरिओम राजपूत अपने गांव के अभिषेक राजपूत के साथ अपने खेत पर फार्मटेक ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध शराव भरकर ग्राम गूगरा तरफ जा रहा है। जो बण्डा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस बल ने मुखविर के वताये स्थान पर रेड कार्यवाही की। तो हरिओम राजपूत ततरवारा के खेत तरफ से एक नीले रंग का ट्रेक्टर जिसमें पीछे ट्राली लगी होकर उस पर नीली सफेद रंग की बरसाती वंधी है। को लेकर दो व्यक्ति कच्चे रास्ते से रवारा से गूगरा जाने बाले मैन रोड तरफ जाते दिखाई दिये।
जिनका पीछा किया तो जैसे ही ट्रेक्टर रवारा से गूगरा खुर्द वाले पक्के रास्ते पर पहुंचा। तो ट्रेक्टर चालक और उसके साथ दाहिने तरफ बैठा नवयुवक ट्रेक्टर-ट्राली को रोड पर छोड कर खेतो तरफ भागे तो स्टाफ की मदद से उनका पीछा करने पर एक नवयुवक को घेरावंदी कर पकड लिया और ट्रेक्टर चालक खेतो में भाग गया। ट्राली की तलाशी पर उसमें कुल 35 कार्टून रखे थे थे जिनको खोलकर देखा तो प्रत्येक कार्टून में 180 एम.एल. मात्रा बाले लाल मसाला शराब के 50-50 पांव रखे हुये थे प्रत्येक पांव पर अंग्रेजी में DCR लिखा है ।
कुल मात्रा 315 बल्क लीटर कीमती 175000 रूपये की थी । आरोपी अभिषेक के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं होने से मौका पर कुल 315 बल्क लीटर अवैध शराव कीमती 175000 रूपये एंव एक ट्रेक्टर कीमती 350000 रूपये , एक ट्राली कीमती 50000 रूपये कुल कीमती 575000 रूपये विधिवत जप्त किया गया। आरोपी हरिओम राजपूत मौका से भाग गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी अभिषेक राजपूत एंव मौके से फरार आरोपी हरिओम राजपूत के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत मामला पंजीवध्द किया जाकर आरोपी अभिषेक को न्यायालय पेश किया जाता है ।