Why did Sagar-Jitu Patwari say that Minister Govind Singh Rajput should resign? , sagar tv news |
सागर के शाहपुर में मामले में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुर पहुंचे। वे मृतक बच्चों के घरों पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं मानसिंह मामले में उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस्तीफा की मांग की।
मानसिंह मामले में पुलिस प्रशासन से शिकायत की कि हमारे पिता को मंत्री उठाकर ले गया है, जगह-जगह राजनीतिक और सामाजिक लोग उसके पक्ष में खड़े हुए लेकिन कोई कार्रवाई सरकार ने नहीं की, अराजकता का इतना पाखंड सरकार करती है, फिर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है बाहर से एसआईटी घोषित की है,
बाहर के अधिकारियों की एसआईटी टीम घोषित किया इसमें आईपीएस और आईएएस, जिसमें मानसिंह पटेल की खोज के लिए कोर्ट ने निर्देश दिए , कोर्ट ने कहा है कि मानसिक गायब हुआ है उसके लिए दोषी हैं,उसकी जांच के आदेश दिए, कई अधिकारियों पर सवाल उठे हैं इस सरकार में न्याय की अपेक्षा नहीं हो सकती, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है जब तक मुख्यमंत्री से थोड़ा बहुत राजनीतिक सेंस हो तो मंत्री गोविंद सिंह से इस्तीफा लेना चाहिए.