Open 9 gates of the dam by half a metre, remove shops and kiosks on the banks of Narmada. sagar tv news |
मध्य प्रदेश के खरगोन में इंदिरा सागर बांध से नर्मदा में पानी छोड़ने के चलते ओंकारेश्वर डैम के नौ गेट आधा मीटर खोलें। 4 हजार क्यूमेक पानी नर्मदा में छोड़ा। नर्मदा किनारे के दुकानों और गुमटियों को हटाया। नर्मदा में स्नान कर रहे लोगों को हटाया। नर्मदा किनारे के शहरों और गांव में अलर्ट जारी। पुलिस बल एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम बड़वाह के घाट पर तैनात।
नर्मदा के ऊपरी कछार में लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध के गेट खोलने के बाद ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट आधा मीटर खोले गए हैं। ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के चलते बड़वाह, कसरावद, महेश्वर स्थित गांव और शहरों में अलर्ट घोषित किया गया है। बुधवार शाम करीब 6 बजे एसडीओपी अर्चना रावत और टीआई बलराम राठौर ने नावघाटखेड़ी के नर्मदा तट पर पहुंचकर क्षेत्र का जायजा लिया।
उन्होंने नावघाटखेड़ी में नर्मदा में स्नान कर रहे श्रद्धालुओ को बाहर निकाला। साथ ही एनडीआरऍफ़ की टीम से कहा की वे किसी को भी किनारे से गहरे पानी में न जाने दे। साथ ही किसी भी तरह की विषम परिस्थिति से निपटने के लिए बचाव और सुरक्षा उपकरण को तैयार रखे। उन्होंने स्थानीय नाविकों से किसी भी श्रद्धालु या पर्यटक को नौका विहार के लिए नर्मदा में न जाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीओपी ने कहा की एहतियातन तौर पर एक दिन पहले ही तटीय क्षेत्रो के दुकानदारो को हटवाया था लेकिन पानी आज छोड़ा गया है, शाम से जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। नावघाटखेड़ी के नर्मदा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी स्नान,पूजन,दर्शन के लिए आते है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से तटीय क्षेत्र का निरिक्षण किया है।