Ganga Aarti will be held at Sagar-Lakha Banjara Lake from Monday, for the first time in the history of 400 years such an event!
सावन के चौथे सोमवार से सागर के चकरा घाट पर गंगा आरती की शुरुआत होने जा रही है, सागर के इतिहास में शायद पहली बार लाखा बंजारा झील के किनारे इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए नगर विधायक शैलेंद्र जैन और नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री लगातार चकराघाट पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं और जरूरी व्यवस्थाएं करवा रहे हैं गुरुवार को भी दोनों लोग दलबल के साथ बरसते हुए पानी में पहुंचे थे
उल्लेखनीय है की विधायक जैन और एडवाइजरी बोर्ड की विशेष रुचि और सुझाव पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से लाखा बंजारा, झील का पुनर्निर्माण किया गया है,जिससे तालाब और चकराघाट का क्षेत्र अत्यंत सुंदर लगने लगा है,इसी के तहत विधायक जैन की पहल पर तालाब किनारे चकराघाट पर गंगा आरती आयोजित की जा रही है, इसके तहत बारिश को देखते हुए
वाटर प्रूफ मंच का निर्माण किया जा रहा है, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, आरती के दौरान डमरू दल की प्रस्तुति अखाड़ों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, उन्होंने कहा कि ध्वनि यंत्रों की इस तरह व्यवस्था की जाए ताकि गंगा आरती की ध्वनि इस पूरे क्षेत्र को गुंजायमान करे, कार्यक्रम में ढपला, रमतूला के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा,आम और केले के पत्तो के बंधनबार और मंडप बनाया जाएगा इस दौरान डुल डुल घोड़ी का भी प्रदर्शन किया
जाएगा,उन्होंने गंगा आरती में लगने वाली सामग्री और तैयारियों की समीक्षा की, उन्होंने बताया कि चकराघाट पर प्रतिदिन गंगा आरती की जाएगी, चकराघाट के मंदिरों में लाइटिंग और सुंदरता को और भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया घाट पर चारों ओर डस्टबिन लगाने और अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। सोमवार शाम 7:00 से गंगा आरती की जाएगी
वहीं इसके अलावा विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवम नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने महाकवि पद्माकर जी की प्रतिमा एवम प्राचीन शिवाजी अखाड़े का भी निरीक्षण किया और वहां पर पहलवानों की मांग पर ओपन जिम लगाने का आश्वासन दिया,