Due to the removal of Sagar-Collector SP, no action was taken against those responsible in the Shahpur case. sagar tv news |
Sagar-कलेक्टर एसपी के हटने से शाहपुर मामले में इन जिम्मेदारों पर नहीं हुई कार्यवाई
शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार ढहने से शिवलिंग बना रहे 9 बच्चों की मौत को 5 दिन हो चुके हैं। शाहपुर के वार्ड नंबर 1, 2 और 4 की गलियों में बच्चों के माता-पिता और परिजन का रुदन रह-रहकर अभी भी सुनाई दे रहा है। जिस हादसे से पूरा देश हिल गया, उसके आधे जिम्मेदारों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। निलंबन, तबादला छोड़िए नोटिस देकर जवाब तलब तक नहीं किया गया।
लापरवाही पर कलेक्टर- एसपी को हटा दिया गया, लेकिन सीएमएचओ, सीबीएमओ, एसडीओपी, हादसे के चंद दिन पहले हटे पूर्व एसडीएम, नायब तहसीलदार, सानौधा थाना प्रभारी, शाहपुर चौकी प्रभारी, नगर परिषद के टैक्स कलेक्टर, सूचना संकलनकर्ता की अब तक कोई जवाबदेही तय नहीं की गई। दरअसल, इन सभी पर कलेक्टर, एसपी को कार्रवाई करना था, लेकिन दोनों को सरकार ने पहले ही हटा दिया। जिससे अब तक ये सभी बचे हुए हैं। मृतकों के परिजन कह रहे हैं कि एक-एक जिम्मेदार पर कार्रवाई हो।
शाहपुर के वार्ड नंबर 4 में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान रामाधारदास महाराज श्रीराम कथा सुना रहे थे। तीन दिन से चल रहे आयोजन के दौरान काफी तेज आवाज में डीजे चल रहा था। शाहपुर निवासी अधिवक्ता जगमोहन सिंह लोधी ने बताया कि आयोजन स्थल से उनका घर आधा किमी दूरी पर है। यहां तक तेज आवाज आने से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे। जिस समय हादसा हुआ तब भी डीजे चल रहा था। हादसे के बाद से कथा व्यास शाहपुर में नहीं दिखे। प्रमुख आयोजकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है