Sagar- Order issued to President Heera Singh to hoist the tricolor in Khurai, District President complained to the Collector
सागर में स्वतंत्रता दिवस पर खुरई के मुख्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह के द्वारा तिरंगा फहराये जाने का आदेश जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी किया गया है। इस आदेश का विरोध करते हुये खुरई के जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार ने कलेक्टर और जिला सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में विरोध दर्ज कराते हुये जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद ने एक वीडियो भी सोसल मीडिया पर अपलोड किया है। जो वायरल हो रहा है।
इस संबंध में जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार ने बताया कि जहां एक ओर देश प्रदेश की सरकार तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा जैसे अभियान चला रही है। दूसरी ओर दलित पिछड़ों की राजनीति में भागीदारी का ढोल पीटने वाली मध्यप्रदेश की सरकार के प्रशासनिक अधिकारी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में अपनी योग्यता से चुने गए दलित समाज, के जनप्रतिनिधी को देश की आन बान शान के पर्व 15 अगस्त को मुख्य शासकीय आयोजनों में तिरंगा फहराने से रोकने फरमान जारी कर रहे है। जमना प्रसाद ने बताया कि इस बार 15 अगस्त को जिला जनपद अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत द्वारा झंडा वंदन किए जाने का पत्र खुरई जनपद सीईओ द्वारा प्राप्त हुआ है। जिसमें जबकि उसे खिमलासा में झंडा वंदन करने का पत्र जनपद कार्यालय से प्राप्त हुआ है। अहिरवार बाहुल्य क्षेत्र के समाज के प्रतिनिधि को खुरई में झंडा वंदन से रोका जाना समाज का अपमान बताते हुए, जनपद अध्यक्ष खुरई ने विरोध जताते हुए एक ज्ञापन जिला कलेक्टर, सागर और जिला पंचायत सी ई ओ को सौंपा जिसमें कहा है, कि शासन के इस आदेश से हमारा समाज आहत है, अहिरवार समाज के अपेक्षित, प्रतिनिधि को झंडा वंदन किए जाने से रोका जाना निंदनीय है, जिसका सकल अहिरवार समाज विरोध दर्ज करवाता है।