Sagar-Passenger bus strike ended, but a big deal was played with the old stand, only half the stand could be got.
सागर शहर के बीचों बीच लाखा बंजारा झील के सामने स्थित बस स्टैंड 12 दिनों की संघर्ष के बाद चालू हो गया, शहर की जनता खुश हो गई फूल मालाएं पहनाकर मिठाई बांट के बस सेवा शुरू कर दी गई लेकिन इस बस स्टैंड में भी बड़ा खेल हो गया है डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड चालू नहीं होगा केवल प्राइवेट बस स्टैंड से ही यात्री बसों का संचालन किया जाएगा,
जो Dr Hari Singh Gaur मुख्य स्टैंड है यहां पर सिटी बसों का आना-जाना या कोई कार्यक्रम वगैरह होंगे तो उनकी एक्टिविटी जरूर की जाएगी या फिर कभी राज्य बस सेवा परिवहन शुरू हुआ तो केवल वही बसें संचालित होगी, लेकिन यात्री बस यहां से संचालित नहीं होगी
बता दे की सागर जिले से करीब 450 यात्री बस चलती है, इनमें न्यू बस स्टैंड मोती नगर न्यू बस स्टैंड विद्यासागर बस स्टैंड सहित अन्य जगह पर जो यात्री बस आएंगी उनकी संख्या करीब 200 के आसपास है वही ढाई सौ यात्री बसों का प्राइवेट बस स्टैंड पर आना-जाना होगा,
साथ ही यहां पर कोई भी बस स्पेयर्स में खड़ी नहीं होगी अगर बस खड़ी मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यात्री बसों को खड़ा करने के लिए एक निश्चित जगह तय की जा रही है जहां ऑपरेटर को शुल्क देना होगा