Pandit Pradeep Mishra took out 11 KM Kavad Yatra, jam situation for about 10 km on Bhopal Indore Highway
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 11 KM की कावड़ यात्रा निकाली, भोपाल इंदौर हाईवे पर करीब 10km तक जाम के हालात
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 11 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली। ये यात्रा सीहोर में सीवन नदी के तट से कुबेरेश्वर धाम तक निकाली गयी। इस कावड़ यात्रा में पंडित मिश्रा खुद यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कांवड़ भी उठाया। यात्रा में करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया गया है।
कांवड़ यात्रा के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम लग गया। मंत्री तुलसी सिलावट भी जाम में फंस गए। बाद में यात्रा के गुजरने के बाद स्थिति सामान्य हो पाई। दरअसल, कांवड़ यात्रा के रूट में इंदौर-भोपाल हाईवे का करीब 5 किलोमीटर का हिस्सा शामिल था। इसके चलते करीब 10 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- 72 सालों के बाद ऐसा सावन आया है, जो सोमवार से सोमवार तक रहेगा। इसमें प्रदोष शनिचरी पड़ रही है। जिसमें कांवड़ यात्रा का आयोजन रखा गया है। लाखों भक्त यहां पहुंचे हैं।