Sagar - The steps of people stopped to watch the fight between snake and mongoose, see who got the upper hand on whom.
सांप और नेवले की लड़ाई सदियों पुरानी है. इतनी पुरानी की अब तो इनके बीच की जंग को देखते हुए इनसे जुड़ी उपमाएं दी जाती हैं. जब दो व्यक्ति आपस में झगड़ते हैं तो उन्हें सांप और नेवला समझ लिया जाता है.
दरअसल सांप और नेवले की लड़ाई और दुश्मनी के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सांप और नेवले को लड़ते हुए देखा है। एक वीडियो सामने आया है जहां सागर के खुरई में एक सांप और नेवले की लड़ाई हो रही थी। सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए सड़क पर लोग रुक गए और भीड़ एकत्रित हो गई। कभी कब्र का पलड़ा भारी होते हुए दिखाई दिया तो कभी छोटा सा नेवला भी कब्र पर दम दिखाते हुए नजर आया
प्रत्यक्षदर्शी सुरेश पटेल ने बताया कि एक सांप और नेवला लड़ रहे थे। आसपास के लोगों के अलावा सड़क से निकलने वाला हर कोई व्यक्ति बिना रुके नहीं रह सका। उन्होंने बताया कि नेवला काफी छोटा था इस वजह से वह सांप को बार-बार तंगा कर झाड़ियों में छिप जाता था। सांप और नेवले की लड़ाई करीब डेढ़ घंटे तक चलती रही। इसके बाद दोनों झाड़ियों में कहीं छिप गए।
फॉरेस्ट वाइल्डलाइफ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नेवले और सांप की दुश्मनी प्रकृति की दी हुई है. सांप, नेवलों के लिए भोजन मात्र हैं और वो सांपों का शिकार सिर्फ खाने के लिए करते हैं. पर गौर करने वाली बात ये है कि नेवले अधिकतर पहले हमला नहीं करते, वो सांप के हमले से खुद को, या अपने बच्चों को बचाने के लिए ही हमला करते हैं.