Sagar - A few hours before reaching jail, the accused revealed 3 thefts in Bilhara.
सागर जिले की बिलहरा में एक के बाद एक तीन चोरियां कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इनके कब्जे से चोरी गई कुछ सामग्री भी जप्त की गई है जबकि नगदी को इन्होंने उड़ा दिया है बता दें कि 2 दिन पहले जैसी नगर में पकड़े गए चोरी के आरोपियों को बिलहरा पुलिस ने रिमांड पर लिया था जिसके बाद उन्होंने इन चोरियों को उगला है इसमें बिलहरा के सूर्य मंदिर में 16 जुलाई की रात इन चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान सूर्य का चांदी का मुकुट,माता की दो फेंसी मलाए,पीतल के सिंहासन, चरण पादुका और मंदिर के बाजू में बने कमरे में सो रहे किराएदार वीरेंद्र यादव का मोबाइल और ₹1700 नगदी लेकर भागे थे.
इसके साथ ही 6 जुलाई की रात को सहजपुरी मे देवी सिंह के घर में बनी किराने की दुकान से चाय के पैकेट राजश्री के पैकेट और नगदी सहित कुल ₹90000 की चोरी कर लेकर भागे थे।
15 जुलाई की रात को बस स्टैंड के पीछे रहने वाले गोविंद पटेल के घर का ताला तोड़ चोरी कर जेवरात और नगदी सहित कुल ₹60000 की चोरी की थी
इन तीनों चोरिया को इन चोरों ने करना कबूल कियाहै पुलिस ने दोनों चोरों पर वैधानिक कार्रवाई कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है
बता दे कि जैसीनगर थाना क्षेत्र के सरखडी गांव की जवलर्स की दुकान में चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे, जिन्हें जैसीनगर पुलिस ने दो दिन पहले रायसेन जिले के सिलवानी से गिरफ्तार किया था, चोरों पर सिलवानी थाना क्षेत्र में कई चोरियों के मामले दर्ज थे, जिसको लेकर बिलहरा क्षेत्र में बीते दिन हुई कई चोरियों को लेकर इन चोरों पर पुलिस को संदेह हुआ इसके बाद बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने कोर्ट से दोनों आरोपी राजू उर्फ जमूरा गौड़ और शिवनारायण उर्फ़ भोला गौड़ को रिमांड पर लिया, जिनसे पूछताछ पर इन्होंने बिलहरा क्षेत्र की तीन चोरियो को करना भी कबूल किया,जिसके बाद पुलिस ने चोरों के बताए स्थान पर पहुंचकर चोरी का सामान बरामद किया है