Sagar - The father of three innocent daughters finally lost the battle with life...| sagar tv news |
Sagar - तीन मासूम बेटियों का पिता आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया...
सागर के गढ़ाकोटा में कार से कुचलने वाला पेंटर आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया है वह पिछले 8 दिनों से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष कर रहा था लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयास उसे बचा नहीं सके हैं,
बता दें कि यह युवक चना टोरिया के पास स्थित मझगुवा गांव का रहने वाला है 27 साल का भरत रजक पेशे से पेंटिंग का काम करता था करीब 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी अब वह अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बेटियों को छोड़ गया है इसमें बड़ी बेटी की उम्र 4 साल और छोटी बेटी की उम्र महज़ एक साल है, उनके परिवार में भरत ही कमाने वाला लड़का था लेकिन इस हादसे की वजह से परिवार पर आर्थिक संकट भी आ गया है साथ ही उन मासूम बेटियों के भी लालन पालन का संकट खड़ा हो गया है
दरअसल 17 अगस्त की रात भरत अपने साथियों के साथ रहली में पेंटिंग करने के बाद गढ़ाकोटा से होते हुए लौट रहा था जहां करीब 10:00 बजे बिंदी तिराहा पर वह बाइक से उतरकर पानी पीने के लिए जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार बेलगाम फोर व्हीलर ने उसे टक्कर मार दी थी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था फोर व्हीलर टक्कर मार कर भाग गई थी स्थानीय लोगों ने भारत को गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा लेकिन हालत गंभीर होने पर पहले सागर और फिर भोपाल रेफर कर दिया गया था पिछले 8 दिनों से वह जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहा था
वही भरत का देहांत हो जाने के बाद परिजन उसे भोपाल से पैतृक गांव लेकर आए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया