Sagar - brother-in-law went to search for goat with brother-in-law, did not return home even after 5 days, family members expressed apprehension of something untoward.
सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में जीजा के साथ जंगल में बकरी ढूंढने गया साला 5 दिन से लापता है जीजा तो वापस घर आ गया लेकिन साल का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है इसके बाद परिजनों ने मर्डर होने की आशंका जाहिर की है लापता हुआ 25 साल का अर्जुन कुचबंदिया ग्राम समनापुर शाहजू बकरी ढूंढने ढूंढने के लिए हरदुली के जंगल में जीजा अकल के साथ गया था,
घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरदुली के जंगल की है। पुलिस ने 24 अगस्त को शिवराज कुचबंदिया की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर लिया है। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद परिवार के लोग - चिंतित हैं। आसपास के सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद अर्जुन का कोई सुराग नहीं लगा है।
मंगलवार को समनापुर एवं आफतगंज टोला में रहने वाले बड़ी बड़ा संख्या में कुचबंदिया समाज के महिलाएं, पुरुष, बच्चों को लेकर एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। जहां एक ज्ञापन सौंपकर अर्जुन के मर्डर की आशंका जताते हुए कहा कि 23 अगस्त को अर्जुन अपने जीजा अकल के साथ बड़े भाई मुनीम की बकरी ढूंढने के लिए हरदुली के जंगल गया था।
इस मामले में एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि महाराजपुर थाने में गुम इंसान कायम है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।