Sagar- Bad news about the daughter who was missing for 3 days, was seen with her before she disappeared... sagar tv news
सागर जिले की गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में 15 साल की एक बेटी तीन दिन से लापता थी परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन अब इस बेटी को लेकर बुरी खबर सामने आई है घटना थाना क्षेत्र की हरदी गांव की है जहां उस लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली है किशोरी के बड़े भाई ने इस घटना में साजिश होने की आशंका जाहिर करते हुए मर्डर करने का गंभीर आरोप लगाया है गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है
किशोरी के भाई राहुल कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी के दिन जब सभी के घरों में उत्सव मनाने की तैयारी चल रही थी तो उसी दिन हमारी बहन लापता हो गई थी जब तलाश करते हुए उसकी सहेलियों से बात हुई तो ऐसी जानकारी मिली कि वह बाजू के गांव के एक मंदिर में पवन नाम के लड़की के साथ देखी गई थी पवन के साथ उसका दोस्त कमलेश भी था और यह भी पता चला पवन और बहन की फोन पर बातचीत होती थी फिर तीन दिन बाद अचानक से परिवार के ही खेत में बने कुएं में मिली है इसलिए यह घटना मुझे साजिश लग रही है इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि एक किशोरी जो गुमशुदा थी वह मिली है तो पीएम करा कर परिजनों की सुपुर्द किया गया है परिजनों के बयान जिस तरह से होंगे उसके हिसाब से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी