Sagar - Mia and wifes cries reached the school and childrens future is in jeopardy.
Sagar - स्कूल तक पहुंची मिया-बीवी की खट फट बच्चों का भविष्य गर्त में....
सागर जिले के खुरई के सब्दा गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद शिक्षक पति अपनी पत्नी को साथ ले गया। स्कूल में यही केवल एक ही शिक्षिका पदस्थ है। इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे डरे और सहमे हुए हैं। खुरई के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एकमात्र शिक्षिका चंदा कोरी रोजाना की तरह स्कूल पहुंची थी। कुछ देर के बाद उनके शिक्षक पति नारायण कोरी भी स्कूल पहुंच गए। शिक्षिका का अपने शिक्षक पति के बीच में विवाद चल रहा है।
इसी विवाद के चलते उसने अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही वह मारपीट करता रहा। इसके बाद शिक्षिका अपनी स्कूटी और शिक्षक अपनी बाइक पर कहीं चले गए। स्कूल से जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों वापस आए और शिक्षिका ने बच्चों से कहा कि मध्यान्ह भोजन करने के बाद स्कूल में ताला लगाकर अपने-अपने घर चले जाना। इसके बाद शिक्षिका अपनी स्कूटी से तो पति अपनी बाइक से खुरई के लिए निकल गए हैं। इस दौरान भी शिक्षक ने अपनी पत्नी से गाली गलौज करता रहा। दरअसल शिक्षिका के पति दूसरे गांव में शिक्षक है लेकिन वह किसी मामले में निलंबित चल रहे हैं। स्कूल प्रवेशोत्सव के दिन ऐसा ही विवाद हुआ था। जिसमें अगले दिन बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे।