Sagar- The family kept waiting but now this person will never return, know why. sagar tv news |
Sagar- घर वाले इंतजार करते रहे लेकिन अब कभी नहीं लौटेंगे ये शख्स, जानिए क्यों
सागर जिले से गुजरे नेशनल हाईवे पर दो वजह से लोग सड़क हादसों में जान गवा रहे है एक तो हाईवे के बड़े बड़े गढ्ढे तो दूसरा इन पर विचरण करने वाले मवेशियों की वजह से हादसे हो रहे है, तजा मामला सागर खुरी रोड पर स्थित बनहट गांव से सामने आया है, जहाँ बाइक सवार मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी जान चली गई,
जानकारी के अनुसार बीना के हड़कारी निवासी भारत सिंह अपनी बाइक से सागर से अपने गांव जा रहे थे तभी बनहट गांव के पास मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर खुरई सिविल अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही खुरई देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि लगातार दो दिनों से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 11 बाइक सवारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बाइक सवारों की ज्यादातर दुर्घटनाएं हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होती है। बाइक सवारों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर ही यात्रा करना चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।