Villagers upset with Rahatgarh Sagar ration seller and put forward this big demand
सागर जिले के राहतगढ़ में साईखेड़ा गांव के निवासियों ने राशन विक्रेता के खिलाफ एक ज्ञापन एसडीएम राहतगढ़ को सौपा है। ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत मुरली बासौदा के बमोरी सेठ गांव में संचालित राशन दुकान के विक्रेता राजकुमार दुबे द्वारा साईखेड़ा गांव के करीब दो दर्जन से अधिक हितग्राहियों को बीते दो माह से राशन नहीं दिया गया। राशन विक्रेता घर-घर आकर फिंगर लगवा लेता है। और दुकान पर राशन लेने जाओ तो राशन नहीं दिया जाता।
अगले महीने राशन दे देंगे कहकर टाल दिया जाता है। राशन लेने जाओ या शिकायत करने की बात करो तो अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही अति गरीबी रेखा वाले हितग्राईयो को कई महीनो से शक्कर भी नहीं दी गई। इस दौरान एसडीएम अशोक सेन का कहना है , कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।