सागर - शाहगढ़ में फटे बादल, 1 महीने की बारिश एक दिन में, नदियों में बह रहा सैलाब
सागर जिले के शाहगढ़ में ऐसा लग रहा है कि जैसे बादल फट गए हो, क्योंकि यहां पर एक महीने की बारिश 1 दिन में हो गई है शाहगढ ब्लॉक में रिकॉर्ड 300 मिलीमीटर बारिश हुई है जो 12 इंच है बारिश होने की वजह से नदियों में भारी पानी जमा हो गया अब यही पानी चंदिया डेम, बीला डेम से सैलाब बनकर निकल पड़ा है, जिसे आप दूर से देखकर ही डर जाएंगे इसके पास जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं शाहगढ के बड़े पुल के ऊपर से बह रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे समुंद्र शाहगढ़ में आ गया हो, पानी के सैलाब और इसकी आवाज़ को देखकर सुनकर लोग डर रहे हैं
बता दें कि इस ब्लॉक में 15 जून से 9 सितंबर तक 677 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन केवल 10 सितंबर और 11 सितंबर को 300 मिली मीटर बारिश हो गई है यानी की पूरे सीजन में 27 इंच बारिश हुई थी जबकि 24 घंटे के अंदर इसकी आधी 12 इंच बारिश हुई है इसकी वजह से यहां पर पानी का भारी सैलाब दिखाई दे रहा है हालांकि नगर में इस तरह के हालात नहीं है लेकिन यह नदी नगर के बीचो-बीच से ही निकली है,
जिले में सबसे अधिक बारिश इसी इलाके में दर्ज की गई है जिसकी वजह से यहां इस तरह के हालात हैं