नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, तेज बहाव में फंसे 4 लोग को सुरक्षित निकाला ,जबलपुर और रायसेन रास्ते ब्लॉक
नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, तेज बहाव में फंसे 4 लोग को सुरक्षित निकाला ,जबलपुर और रायसेन रास्ते ब्लॉक
एमपी के जबलपुर और नरसिंहपुर जिले में नर्मदा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदा नदी के झांसीघाट, ककराघाट और झिकोलीघाट पर पानी का उफान जारी है, जिससे जबलपुर और रायसेन जाने वाले प्रमुख रास्ते ब्लॉक हो गए हैं।वहीं नर्मदा नदी के किनारे बसे गांव केरपानी में तेजी से भरते पानी को देख ,प्रशासन ने राहत और बचाव के कार्यो को तेज कर दिया है। गोटेगांव अंतर्गत झांसीघाट के पास नदी के तेज बहाव के कारण 4 लोग - गोलू बर्मन, रिसिराज बर्मन, संतोष, और अनिल फंसे थे।
नर्मदा नदी के तेज बहाव में फँसे 4 व्यक्तियों को होमगार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया।कलेक्टर शीतला पटले और नवागत एसपी मृगाखी डेका रही इस दौरान प्रशासनिक टीम के साथ मौजूद रहीं। यह ऑपरेशन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट टी आर चौहान के मार्गदर्शन में वीरेंद्र सूर्यवंशी, प्लाटून कमांडर और एसडीईआरएफ टीम ने किया। अभी तक अधीक्षक भू अभिलेख के अनुसार, जिले में 1 जून से गुरुवार तक कुल 1080.6 मिमी (42.54 इंच) बारिश हो चुकी है। गुरुवार की सुबह तक बीते 24 घंटों में औसत 4.6 मिमी बारिश हुई है। आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं: नरसिंहपुर- 3 मिमी, गाडरवारा- 3 मिमी, गोटेगांव- 2 मिमी, करेली- 10 मिमी, और तेंदूखेड़ा में 5 मिमी बारिश हुई है।