सागर- एक ही परिवार की चार महिलाओं ने यह क्या किया, 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा मामला !
सागर जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा में एक ही परिवार की 4 महिलाओ की डेड बॉडी कुएं में मिली है, जिसमे एक बच्ची भी शामिल हैं, इस घटना की खबर फैलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है जिन्होंने इनको बाहर निकाला, इसमें देवरानी जेठानी ,नानी और नातिन शामिल हैं,
देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि महिलाओं की पहचान भारती लोधी, आरती लोधी, भागवती लोधी और रोमिका लोधी के रूप में हुई है। इनमें भारती और आरती देवरानी-जेठानी हैं। वहीं नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी हैं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।
परिवार के सुरेंद्र लोधी ने बताया कि करीब एक साल पहले सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खा लिया था। जिससे उनकी जान चली गई थी उसी मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मृतक भारती और आरती के पति जेल में हैं। सोनू की पत्नी के परिवार वाले आए दिन घर आकर गाली-गलौज करते थे। शुक्रवार शाम भी कुछ लोगों ने आकर विवाद किया था। वह लगातार परेशान कर रहे थे
भी इसके पहले गढ़ाकोटा मैं भी एक दिन पहले ऐसा मामला सामने आया था जहां एक मां ने अपने बेटे साथ जान देती थी बेटी की हालत नाजुक है