तेज बारिश में रातभर दह-श्त में रहे लोग,कई जगह पेड़ गि-रे,मकानों को भी खाली कराया | sagar tv news |
एमपी के दतिया में लगातार 10 घंटे से हो रही बारिश ने एक फिर शहर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जल भराव वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। कई मकान खाली करवा लिए गए, वहीं प्रशासन ने देर रात की बारिश के चलते राजगढ़ पैलेस के नीचे रहने वाले परिवारों को वहां से हटा दिया।एक दिन पहले ही हादसे की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आया और रात में ही लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इन्हें आसपास की धर्मशाला में शिफ्ट किया गया है।
वहीं शहर में माडिया के महादेव और पुरानी कचहरी में पीपल के पेड़ गिर गए हैं। हालाकि पेड़ गिरने से कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। इधर, लगातार 10 घंटे से जारी बारिश ने सीजन का लगभग कोटा पूरा कर दिया। जिले में औसत कोटे की 95 प्रतिशत से अधिक बारिश पूरी हो चुकी है। मानसून सीजन के साथ पूरे साल की लगभग बारिश पूरी होने से शहर वासियों को भरपूर पानी तो मिलेगा।
लेकिन बारिश ने फसलों को बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा दिया है। लगातार बारिश से धान, तीली और उड़द जैसी फसल को नुकसान होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी अच्छी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले में पिछले 10 घंटों में 71.75 एमएम बारिश दर्ज की गई है। दतिया में 77 एमएम, सेवड़ा में 65, भांडेर में 90 और इंदरगढ़ में 55 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।