Sagar- माँ के अंतिम संस्कार में घर लौटा बेटा, पुलिस ने दबोच लिया, 18 साल से था फरार
Sagar- माँ के अंतिम संस्कार में घर लौटा बेटा, पुलिस ने दबोच लिया, 18 साल से था फरार
सागर जिले की सानौधा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो पिछले 18 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, पुलिस उसे पकड़ने मुखबिर लगाए हुए थी, लेकिन दो दिन पहले खेजरा बुदू गांव के आरोपी राजकुमार अहिरवार की माँ का निधन हो गया, राजकुमार को इसकी खबर पहुंची तो वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच गया, इधर पुलिस को भी इसकी भनक लग गई, थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने टीम बनाकर खेजरा भेज दी और आरोपी राजकुमार को दबोच लिया,
दरअसल यह मामला करीब 25 साल पुराना है, जिसमे राजकुमार अहिरवार पर 1999 में धारा 323 और 324 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमे जमानत मिलें के बाद वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था जिसके चलते जे.एम.एफ.सी. कोर्ट ने 14/11/2006 स्थाई वारंट जारी किया गया था। जो स्थाई वारंटी लगातार फरार चल रहा था बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वारंटी की लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी।
18 सितमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी राजकुमार अहिरवार की माँ का निधन हो गया है जो अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल होने ग्राम खेजरा बुदू आया है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक पर वारंटी राजकुमार पिता गुलाब अहिरवार उम्र 58 वर्ष निवासी खेजरा बुदू को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 19/09/2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।