सागर-5 महीने से नहीं मिली सैलरी,घर में पड़े खाने के लाले,शिकायत की तो नौकरी से निकाला sagar tv news
सागर विश्वविद्यालय के आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले पांच 6 महीनो से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से अब उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है, बच्चो की स्कुल तक की फ़ीस नहीं भरी गई है, वही जब यूनिवर्सिटी में इसकी शिकायत की तो कंपनी के द्वारा सैलरी देने की वजाय उन्हें नौकरी से निकाल देने के आरोप लगाए है, शुक्रवार को इन कर्मचारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ABSS कंपनी पर कार्यवाही करने और उन सभी की रुकी हुई सेलरी देने की मांग की है, एसपी के नाम दिए आवेदन में लिखा है कि
विश्वविद्यालय में काम करने वाले सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को अप्रैल से अगस्त तक वेतन और सात महीने का ईपीएफ भुगतान समय पर नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा ए.बी.एस.एम. एंजेसी को 1 जनवरी 2024 को टेन्डर दिया गया। कम्पनी के द्वारा लगातार 1 जनवरी 2024 से आज दिनाँक तक सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है, आउटसोर्स कर्मचारी लगभग इन 9 माह में कुलसचिव को ही 5 से 6 बार लिखित में आवेदन दे चुके है।
इनका आरोप तो यह भी है की जब भी हम आउटसोर्स कर्मचारी अपनी याचना लेकर कुलसचिव के पास जाते है तो डराया धमकाया जाता है कि ज्यादा वेतन की अर्जी लेकर आये तो निकाल देगें , पहली बार के आवेदन के बाद ही 22 आउटसोर्स कर्मचारियों को बगैर किसी नोटिस और सूचना के बाहर भी निकाल दिया गया। इससे हम समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों में अपना रोजगार खोने का भय बैठ गया है।