सागर-घर से निकला युवक पुलिया में मिला,सर कीचड़ में धंसा था,पुलिस मौके पर | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई में एक युवक की पुलिया के पास डेड बॉडी मिलने की वजह से इलाके में सनसनी फ़ैल गई, बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, घटना खुरई के खिमलासा रोड स्थित मुहली की पुलिया के पास की है, मौके पर युवक का सर कीचड़ में धंसा हुआ था, धड़ बाहर निकला था, खुरई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भोले पिता बालचंद रैकवार निवासी ऋषभ कुमार वार्ड खुरई के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि भोले रैकवार अत्यधिक शराब पीने का आदि था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नशे की हालत में पुलिया के नीचे गिरने से सर कीचड़ में धंसने के कारण जान गई होगी। शहरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया था। शव को पीएम के भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी