Sagar- भाग्योदय की घटना पर कमेटी का पहला बयान, गोलमोल जवाब दिया !
सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक बहुत बड़ी घटना होते-होते टल गई, सागर के अधिकारियों की गंभीरता और तत्परता की वजह से ऐसा संभव पाया है क्योंकि खुरई रोड पर स्थित भाग्योदय के जिस मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई थीं उसके बाजू में ऑक्सीजन का प्लांट था, उसके बाजू में लैब थी और उस लैब से लगी हुई पूरा अस्पताल कैंपस है, अगर आज को बुझाने में थोड़ी भी देरी हो जाती तो फिर किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर एडिशनल एसपी से लेकर पूरा प्रशासन अमला और 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे जिनमें शहर के थाना प्रभारी भी थे
वही जब यहां के सुरक्षा इंतजामों को लेकर कमेटी के अजय जैन लंबरदार से बात की तो उन्होंने इस पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन प्रशासन के कार्य की जरूर तारीफ कर दी, उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने आज कुशल रणनीति से इस तरह आग को नहीं बुझाया होता तो पूरी अस्पताल भी जल सकती थी,
बता दे कि यहां करीब शाम 5:00 बजे भीषण आग लग गई थी जिसकी वजह से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया था पुलिस ने अस्पताल का बाहरी इलाका पूरी तरह से खाली करवा दिया था