Sagar - बाजार बंद कर सड़क पर उतरे सैकड़ो लोग, देखिए ऐसा क्या हुआ
Sagar - बाजार बंद कर सड़क पर उतरे सैकड़ो लोग, देखिए ऐसा क्या हुआ
सागर जिले के बंडा में सोमवार को लव जिहाद के खिलाफ हिंदू संगठन एक स्वर में सड़क पर उत्तर आये, बाजार बंद का आवाहन कर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए लोगो ने आक्रोश रैली निकाली, आरोप है कि बंडा इलाके में समुदाय विशेष के युवको द्वारा लड़कियों को प्रेम जाल में फसाया जा रहा है, प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगो पर उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है,
इसी के विरोध में प्रशासन को चेतावनी देने ये शक्ति प्रदर्शन किया गया, इसमें अलग अलग हिन्दू संगठनों के लोग पहुंचे थे कृषि उपज मंडी परिसर में एकत्रीकरण हुआ और जन आक्रोश रैली निकाली गई जो कचहरी, बस स्टेंड होते हुए संजय कालोनी पहुंची और वापिस लौट कर बरा चौराहा पर जन सभा का आयोजन किया गया। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। वहीं मुख्यमंत्री, कलेक्टर, और सागर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम का कहना है पहले भी इस मामले में एफआईआर की गई है ज्ञापन मिला है जो उचित कार्यवाई की जायेगी