नगर से दो मुंह वाला चकलोन सांप को टीम ने पकड़ा, सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए की
एमपी के देवास में अजगर का वीडियो हुआ वायरल, वन विभाग की टीम ना कामी काम के बाद सक्रिय हुई है ।टीम ने रहवासियों की मदद से नेहरू नगर से पकड़ा दो मुंह वाला चकलोन सांप जंगल में छोड़ा। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों की बताई जाती है ।बतादे आपको कि देवास जिले के ग्राम बगाना में अजगर का सियार का शिकार करते हुए वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही अजगर देखा गया था ।वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी थी ।लेकिन अजगर शिकार करने के बाद उसे जगह से कहीं चला गया ।वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला।
एसडीओ संतोष शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद हमारी टीम सक्रिय हो गई है ।और उसकी तलाश जारी है अगर वह मिलता है ।तो उसे पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। वही देवास के नेहरू नगर में स्थानीय लोगों द्वारा दो मुहा सांप (चकलोंन) को पकड़ा बता दे । कब देवास के नेहरू नगर में दो मूंह की प्रजाति का सांप निकला। इसके बाद वहां के रहवासियों ने उसे सुरक्षित पड़ा और वन विभाग को सूचना दी रहवासियों ने बताया कि यह चकलोन प्रजाति का सांप है जो कि दो मुंह का होता है इसकी कीमत काफी अधिक मानी जाती है इसके दोनों और मुंह होते हैं। इसे सुरक्षित रखकर वन विभाग को सूचना दी गई है।
क्षेत्र के राजेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि हमने इसे देखा जैसे ही सुरक्षित इसे पड़कर एक डब्बे में डाल दिया ताकि इसे किसी प्रकार का नुकसान वही उप वन मंडल अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि रह वासियों ने जानकारी दी थी कि चकलोन सांप एक घर में घुस रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया है बता दे कि इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत है।