Sagar- पत्नी का नाम जोड़ने के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते धरे गए संपदा अधिकारी, फिर हुआ ये हाल
सागर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर को दबोचा है हाउसिंग बोर्ड के सहायक संपदा अधिकारी बृजेश नायक 10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं उन्होंने आवंटित आवास में पत्नी का नाम जोड़ने और रजिस्ट्री के एवज में 16000 रुपए की मांग की थी, लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई,
दरअसल खुरई के कबीर वार्ड निवासी यशवंत विश्वकर्मा ने ews का ऑनलाइन आवास बुक किया था 6 किस्तों में इसकी राशि भरनी थी 1000 के स्टांप पर मामूली फीस में रजिस्ट्री हो जाती है लेकिन अधिकारी के द्वारा इसकी रजिस्ट्री नहीं करवाई जा रही थी पैसों की डिमांड कर रहे थे एक साल का समय हो गया इसके साथ यशवंत अपनी पत्नी का भी नाम जुड़वाना चाह रहे थे उसके लिए 20000 की डिमांड अलग से की गई थी एक बार फिर वह सोमवार को पहुंचे 16000 में सौदा तय हुआ, इसी के चलते वह मकरोनिया में स्थित हाउसिंग बोर्ड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यालय पहुंचे जहां उनकी मुलाकात कार्यालय की सहायक संपदा अधिकारी बृजेश नायक से हुई इस काम को करने के एवज में उन्होंने रिश्वत राशि की डिमांड की यशवंत ने वह राशि उन्हें देने के लिए हां कर दिया और इसके बाद लोकायुक्त में जाकर इस संबंध में आवेदन दिया लोकायुक्त ने इसकी विधिवत तस्दीक की इसके बाद कलर वाले नोट उन्हें दे दिए जैसे ही यशवंत ने बृजेश को जाकर यह नोट थमाई और लोकायुक्त को इशारा किया तो लोकायुक्त ने कार्रवाई शुरू की और वह नोट लेने वाले अधिकारी के हाथ लाल हो गए