Sagar-थाना प्रभारी बदलते ही एक्शन में पुलिस, छोटी मछलियों को उठाया,बड़े शराब माफियाओं पर कार्रवाई कब
सागर की कैंट पुलिस ने सदर समेत थाना क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब की जब्ती तेज कर दी है। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब आर शराबखोरी से परेशान थे। एसपी से मिलकर लगाम लगाने की बात कह रहे थे। उन्होंने कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत से कहा है कि जो भी अवैध शराब में लिप्त हो उस पर कार्रवाई की जाए।
पिछले दो दिनों में कार्रवाई करते हुए सदर व आसपास के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है। शास्त्री चौक पर बाइक से ले जाई जा रही शराब जब्त की। फिरोज और रज्जन से अंग्रेजी शराब जब्त की। भैंसा के पास मोहित उर्फ चिन्टू से बोरी में देशी शराब पकड़ी। सदर 16 मुहाल नाला के पास थैले में 22 पाव देशी लाल मसाला शराब पकड़ी है।
दरअसल तीन दिन पहले ही एसपी विकास शाहवाल ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ थाना प्रभारी को इधर-उधर किया है इसके चलते कैंट थाना प्रभारी का भी बदलाव किया गया कैंट थाना प्रभारी ने पहले ही दिन जहां पैदल मार्च निकालकर अपराधियों को इस तरह के काम बंद करने के संकेत दिए थे तो वहीं इसके बाद
उन्होंने अपने मुखबिर लगाएं और शराब बेचने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्यवाही की एक रात में ही उन्होंने छोटे-छोटे रूप में सप्लाई करने वाले अवैध शराबियों की धर पकड़ की वहीं अब क्षेत्र के लोगों को ऐसी आशा जागी है कि बड़े माफियाओं पर भी पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी जिसकी वजह से क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लग पाएगी