Sagar-विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए ऐसे मॉडल,DEO तक देखते रह गए | sagar tv news |
सागर के बरारु स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर विज्ञान के मॉडल के प्रदर्शनी लगाई। स्कूल के प्राचार्य एससी पाण्डेय के नेतृत्व में शाला के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओ ने मिलकर विद्यार्थियों से उत्साह के साथ टीएलएम सामग्री की निर्माण कराया मेले में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे
उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गए मॉडल का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना की साथ सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, स्कूल के प्राचार्य एससी पांडेय ने बताया कि समस्त स्कूल परिवार के सहयोग से स्कूल में समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां और पठन पाठन के आयोजन संचालित होते रहते है। साथ ही प्राचार्य ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार माना।