सागर-पार्षदों ने काम में देरी के मुद्दे उठाए,निराकरण के लिए दो माह का समय टाटा कंपनी का बहाना
सागर में शुक्रवार को हुए नगर निगम सागर के विशेष सम्मेलन में पानी और सीवर के काम पर चर्चा हुई। सबसे ज्यादा शिकायते टाटा द्वारा की जा रही देरी, कम दबाव से पानी आने, अधूरा काम छोड़ने, शिकायत के बाद भी संपर्क नहीं करने, काम न कराने पर आई। जवाब में टाटा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि अभी दीपावली कारण मजदूर नहीं मिल रहे। इससे पहले दशहरा, नवरात्र और गणशोत्सव होने के कारण काम नहीं हो पाया।
इस पर सभी पार्षदों ने एक सुर में कहा कि कहीं 6 माह से ती कहीं एक साल से काम चल रहा। कांग्रेस पार्षद शिवशंकर गुड्डू यादव ने कहा प्रोजेक्ट 7 साल से बल रहा है, 2 साल में पूरा होना था, दीपावली सहित सभी त्योहार क्या रोज हो रहे? ऐसा चहाना न बनाएं। निगम प्रशासन कार्रवाई करे। नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव सहित सभी कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग की।महापौर संगीता तिवारी एवं निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा दो माह में यदि सारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो एमफेयूडीसी के अधिकारी- कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखेंगे।
निगम के जिम्मेदारों पर निगम कार्रवाई करेगा। 15 दिन में जोनवार समीक्षा की जाएगी। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा यह गंभीर मामला है। एमपीयूडीसी के अधिकारी टाटा की भाषा नबोलें। कामा कराएं। नहीं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने टाटा-सीवर, रैमकी, लाइट, सीएडी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर नंबर चालू करने को बात भी कही।