Sagar- एक गलती की वजह से खाली दौड़ रही पैसेंजर, यात्री होते रहे परेशान !
Sagar- एक गलती की वजह से खाली दौड़ रही पैसेंजर, यात्री होते रहे परेशान !
दिवाली के त्योहार से पहले ही यात्री बस हो या रेल गाड़ियां सभी में खचाखच भीड़ हो रही है, ट्रेनों में तो पैर रखने की भी जगह व मुश्किल मिल पा रही है लेकिन ऐसे त्योहार पर ट्रेन के डिब्बे में इक्का दुक्का सवारियां देखने को मिले, तो शायद आप भी अचरज में पड़ जाएंगे कि आखिर ट्रेन की डिब्बे खाली कैसे हो सकते हैं लेकिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सागर जिले की खुरई रेलवे स्टेशन पर जहां दमोह बीना पैसेंजर के करीब चार डिब्बे ना के बराबर यात्रियों को सफर कराते हुए दिखाई दिए,
दरअसल ट्रेन से यात्रा करने वाली अधिकांश लोग देरी दारी से बचने रेलवे ऐप पर ट्रेन की अपडेट लेते रहते हैं लेकिन रेलवे ऐप पर बीना दमोह पैसेंजर की कोई जानकारी नहीं थी जिसके चलते यात्री इसे रद्द समझ बैठे और वे स्टेशन तक पहुंचे ही नहीं, हालांकि जिस रेलवे ऐप से लोग अपडेट लेते हैं वह अधिकृत ऐप नहीं है, दूसरी बात यह भी है की यदि आप ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो यह अवश्य ध्यान रखे कि रेलवे के एप आपको धोखा भी दे सकते हैं।
शनिवार की सुबह जब लोग ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना पैसेंजर ट्रेन की लोकेशन के लिए रेलवे एप में देख रहे थे तो उन्हें वह ट्रेन की नजर नहीं आई। इस कारण से लोगों ने ट्रेन को निरस्त समझकर स्टेशन नहीं पहुंचे और कई लोगों की ट्रेन ही छूट गई। यात्री विजय सिंह ने बताया कि वह रोजाना इसी पैसेंजर ट्रेन से सागर से खुरई अप डाउन करते हैं। जब सुबह ट्रेन की लोकेशन की जानकारी के लिए एप में देखा तो ट्रेन को दर्शाया ही नहीं जा रहा था। ट्रेन को निरस्त समझकर बस से खुरई आना पड़ा।
खुरई के पठारी रोड निवासी वसीम खान ने बताया कि उन्हें बीना जाना था और उन्होंने घर से निकलते समय रेलवे एप में देखा तो ट्रेन के बारे कुछ नहीं बताया गया। इसके बाद वह बाइक से घर से निकले और अपनी बाइक रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड पर बाइक खड़ी करके बस स्टैंड जाने लगे तो वाहन स्टैंड के कर्मचारी ने बताया कि ट्रेन अभी निकली नहीं है। फिर स्टेशन पहुंचकर पूछा तो बताया गया कि ट्रेन आने वाली है। ऐसे में कई यात्रियों की ट्रेन ही छूट गई।