पुलिस का बड़ा एक्शन, दोनों घटनाओं में चार आरोपियों का बीच बाजार से जुलूस निकाला
पुलिस का बड़ा एक्शन, दोनों घटनाओं में चार आरोपियों का बीच बाजार से जुलूस निकाला
एमपी के विदिशा के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 12 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को शहर में हुई चाकू बाजी की घटनाओं में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 4 आरोपी दोनों घटनाओं में शामिल थे।
पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें विदिशा के बीच बाजार से जुलूस निकालकर ले जाया गया। एडिशनल एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कठोर सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। 12 अक्टूबर की घटना में एक व्यक्ति कीजान चली गई। जिसका खुलासा आज प्रेस कांफ्रेंस में किया गया।