Sagar- 8 साल के पार्थ की छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री, जानिए कौन है यह बच्चा
Sagar- 8 साल के पार्थ की छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री, जानिए कौन है यह बच्चा
कहते हैं कला की कोई उम्र नहीं होती ऐसा ही नजारा एक सागर जिले के राहतगढ़ में देखने को मिला जो मात्र 8 साल के एक बाल कलाकार ने रंग मंच से लेकर थिएटर तक पहुंच कर नगर का नाम रोशन किया है नगर के कृष्णकांत तिवारी के पुत्र पार्थ तिवारी जिनकी उम्र अभी सिर्फ 8 साल है जो गरीबों को मकान दिए जाने की सरकारी योजना को किस तरह नेता और अफसर मिलकर तबाह कर देते हैं
उस भ्रष्टचार पर नाट्य संस्था मंडली भोपाल के नाटक बेग्रस लैंड मैं टूंइया का पात्र निभाकर चर्चा में आए उसके बाद राहतगढ़ के पार्थ तिवारी को दो फिल्मों में अहम भूमिका मिली है एक तीन तलाक के केस पर आधारित सायरा खान केस मैं फिल्म के हीरो रजनीश दुग्गल के बेटे सादिक और भगवान शाहत्रवाहु जी के जीवन पर आधारित एक फिल्म में पार्थ की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
सायरा खान केस को देश के प्रमुख एक्टर डायरेक्टर करण राजदान ने डायरेक्ट किया है और इसकी दूसरी डायरेक्टर हैं स्वाति सिंह चौहान जी जो खुद एक रिटायर्ड जज हैं जिसकी कहानी सत्य घटना पर आधारित है तिवारी ने बताया कि फिल्मों में आगे भी काम मिलता है तो अवश्य करूंगा इसमें मेरे माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान है