Sagar-मैरिज गार्डन के पास खड़े युवक, पुलिस को देख की हरकत, फिर जो हुआ..
सागर की आगासौद थाना पुलिस ने मंडी बामौरा में खाचरोद रोड पर कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाने ले जाकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडी बामौरा-खाचरोद रोड पर दो युवक काले रंग की बाइक लेकर बरूअल की ओर जा रहे है। उनके पास देसी कट्टा भी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। पुलिस ने खाचरोद रोड पर संदेहियों की सर्चिंग की। इस दौरान काले कलर की बाइक पर साहू मैरिज गार्ड के सामने दो युवक खड़े नजर आए। जैसे ही पुलिस उन्हें पकड़ने आगे बड़ी तो आरोपी बाइक लेकर भागे।
पुलिस ने उनका पिछाकर घेराबंदी की और आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुनील पिता प्रकाश अहिरवार (25) और राहुल पिता रामशंकर विश्वकर्मा (21) दोनों निवासी साहोद्रा राय वार्ड खुरई होना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी सुनील अहिरवार के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और राहुल विश्वकर्मा की जेब से एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। पुलिस ने कार्रवाई कर हथियार और बाइक जब्त की।