Sagar-डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में ली समीक्षा बैठक,भूपेंद्र सिंह सहित कौन-कौन हुआ शामिल देखिए
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला करीब ढाई महीने बाद सागर पहुंचे हैं कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला योजना समिति की बैठक ले रहे हैं, जिसमें जिले के सीनियर विधायक भूपेंद्र सिंह शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया सहित वीरेंद्र सिंह लंबरदार निर्मला सप्रे जिला, महापौर संगीता सुशील तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत भी मौजूद है
इधर कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास साहवाल सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद है, बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना जल जीवन मिशन जिले में सड़कों की समीक्षा स्मार्ट सिटी के कार्य कानून व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए थे
बता दे कि इसके पहले वह 15 अगस्त को सागर आए थे जबकि मुख्यमंत्री के द्वारा सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में हर महीने दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन सितंबर और अक्टूबर में प्रभारी मंत्री सागर नहीं आए थे ऐसे में करीब ढाई महीने बाद उन्होंने सागर पहुंचकर पहले भाजपा जिला कार्यालय में संगठन की बैठक ली इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे थे