सागर में डिप्टी सीएम शुक्ल बोले 2100 करोड़ की लागत से सागर-दमोह फोरलाइन सड़क बनेगी
राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत सागर जिले वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। राइट टू हेल्थ के साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी जोर दें। जिससे कि लोगों की हेल्थ प्रोफाइलिंग की जा सके। आईपीएचएस-12 (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स -12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी जल्द पूरी होगी।साथ ही जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के बाद डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी। अन्य विभाग भी शुरू होंगे। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस करें।
जिससे अस्पताल के अंडर यूटिलाइजेशन से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके। यह निर्देश उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि खाद, उर्वरक के वितरण में किसानों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सागर का बहुप्रतीक्षित सागर बायपास का कार्य जल्द प्रारंभ होने की बात कही। सागर से भोपाल फोरलेन सड़क का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा।
यहां 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर-दमोह फोरलेन भी बनेगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ कराएं और तिली चौराहा- गिरधारीपुरम रोड का काम भी शीघ्र शुरू कराएं।प्रभारी मंत्री शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तिलीमाफी में बन रहे छात्रावास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। जिससे कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर होने के बाद डॉक्टर की कमी पूरी होगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें। जिससे सभी कार्य समय सीमा में कराए जा सकें। इसके अलावा उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह लंबरदार, निर्मला सप्रे , महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।