सागर में बीजेपी के बड़े नेताओ में अंदुरुनी खटपट: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह किस से नाराज है और क्यों बदल रहे है अपने तेवर
सागर में बीजेपी के बड़े नेताओ में अंदुरुनी खटपट: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह किस से नाराज है और क्यों बदल रहे है अपने तेवर
सागर जिले में बीजेपी के बड़े नेताओ में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ? ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि पिछले कुछ दिनों से सागर की राजनीति में बीजेपी के बड़े नेताओ के बीच चल रही अंदुरुनी खटपट सामने आती दिख रही है। सूत्रों की माने को पूर्व मंत्री और खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह की सागर नगर में बढ़ती सक्रियता इसका एक उद्धरण है। उन्होंने किसी बात की नजारगी की वजह से यहाँ सक्रियता बढ़ाई है।
उनके समर्थक लगातार सागर में दिवाली मिलन समारोह आयोजित कर रहे है जिसमे सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन शामिल नहीं हो रहे। सबसे पहले निगम पार्षद और एमआईसी सदस्य कंचन सोमेश जड़िया ने दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे विधायक शैलेन्द्र जैन शामिल नहीं हुए। इसके बाद एमआईसी के दूसरे सदस्य राजकुमार पटेल ने अपने वार्ड में दिवाली मिलन आयोजित किया जिसमे एक बार फिर विधायक शैलेन्द्र जैन नजर नहीं आये। वही इसी बीच उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल जब जिला योजना समिति की बैठक लेने सागर आये तो भूपेंद्र सिंह अपने पुराने अंदाज़ में दिखे।
इसके बाद 9 नवम्बर को एक बार फिर बीजेपी नेता और भूपेंद्र सिंह के समर्थक महेश साहू ने भी दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया है वही इस कार्यक्रम से पहले ही विधायक शैलेन्द्र महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसके तहत नागपुर रवाना हो गए मतलब इस कार्यक्रम में भी वो शामिल नहीं होंगे।
कुल मिला कर दिवाली मिलन समरोह के बहाने सागर शहर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के लिए विशेष रूप से आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के पीछे असल मकसद कुछ और ही समझ आ रहा है। जबकि विधायक शैलेन्द्र जैन और भूपेंद्र सिंह के समर्थक बीजेपी नेता सुशील तिवारी के बीच पहले ही मनमुटाव की खबरे सुर्खियां बटोर चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में सागर में बीजेपी के भीतर राजनीति और गरमाने वाली है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता