सागर में दीवार की दरार में छिपा बैठा था गोहरा, रेस्क्यू किया तो दीवार पर चढ़ा
सागर में दीवार की दरार में छिपा बैठा था गोहरा, रेस्क्यू किया तो दीवार पर चढ़ा
सागर के ग्राम बम्होरी रेंगुवा में स्थित एक घर में उस समय दहशत फैल गई जब अचानक घर में गोहरा निकल आया। गोहरे को देख घरवालों में अफरा-तफरी मच गई। गोहरा छत के रास्ते दीवार की दरार में घुस गया। घर वालों ने मामले की सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। इसके बाद स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद गोहरे को पकड़ लिया। मामला रविवार का है।दरअसल, सागर के ग्राम बम्होरी रेंगुवा रेलवे फाटक के पास मुकुंदी विश्वकर्मा के मकान में गोहरा घुस गया। गोहरा छत पर पहुंच गया।
जहां बच्चे खेल रहे थे। अचानक गोहरा देख परिवार के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी गई। बबलू पवार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। गोहरा दीवार की दरार में छिपा बैठा था। उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह उछलते हुए छत की दीवार पर चढ़ गया। जिसके बाद स्नेक कैचर दीवार पर चढ़े और रेस्क्यू कर गोहरे को पकड़ लिया।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया गोहरा काफी खतरनाक था। वह 2 फीट लंबा और करीब ढाई किमी वजनी होगा। गनीमत रही कि गोहरे ने किसी पर हमला नहीं किया। काफी मशक्कत के बाद गोहरे को पकड़ा गया है। उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।